Tere aane ka intezar hoga
हर दिन तेरे आने का इंतज़ार होगा सोचते है, क्या ख़ाक होगा वो पल? जिसमे तू पास न होगा, ख्वाबों से भरी होंगी आँखें मेरी, जज़्बातों से भरा होगा दिल, तन्हाई में ये ज़ुल्म, जब सरेआम होगा! किस किस ख़्वाहिश को मारेंगे उस घडी, जब दिल बिन तेरे शमशान होगा, ले कर तमन्ना ये, संग अपने, दिल में बस ये ख्याल होगा, कब तू आये इन खुशियों भरे पल में संग, उस मोड़, हर दिन हर वक़्त तेरे आने का इंतज़ार होगा! - sini